zee anmol star utsav sony pal

वायाकॉम (viacom) 18, ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया डीडी फ्रीडिश पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं

ऐसा न्यूज आपको कई प्रकार की websites या यूट्यूब विडियो के माध्यम द्वारा बतलाया जा रहा है पर अगर आप उनकी इस न्यूज़ को अच्छे से पढ़ेंगे तो आपको खुद ही समझ आ जाएगा की ये मात्र अफवाह है

उन न्यूज के मुताबिक (वायाकॉम (viacom) 18, ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया डीडी फ्रीडिश पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं) पर यहा देखीए कई वैबसाइट न्यूज और यूट्यूब विडियो के मुताबिक स्टार उत्सव चैनल का कोई जिक्र नहीं किया सिर्फ ये बतलाया जा रहा है(स्टार उत्सव के लिए आज की नीलामी में स्टार इंडिया की भागीदारी पर कोई स्पष्टता नहीं है।)
अब आपको एक और बात बतलाए जब भी ये 4चैनल कही हिस्सा लेते है तो एक साथ ही हिस्सा लेते है क्योंकि ये 4चैनल एक ही कैटागिरी के है

उदाहरण डीडी फ्री डिश पर एक साथ आये थे ये 4चैनल2019 से पहले और एक साथ ही डीडी फ्री डिश को छोडा ट्राई रुल एनटीऔ 1 के लागू होने पर फरवरी 2019 को और इन 4चैनलो को एक साथ ही इस अप्रैल 2020 में सभी डीटीएच और केवल टीवी पर फ्री में दिखाया गया 2महीने के लिएऔर अब इन 4चैनलो को फिर से एक साथ ही पैड पैक कर दिया इस जून 2020 में


अब कहने का मतलब ये है की जब स्टार कंपनि ने अपने स्टार उत्सव चैनल को डीडी फ्री डिश नीलामी में भाग लेने को मना कर दिया तो बाकी के 3चैनल भी नही हिस्सा लेंगे

और दुसरी तरफ अभी तक ट्राई ने भी ऐसा कोई आदेश लागू नही किया इन चार चैनलों को
Knowledges key

Leave a Comment