Monday, September 25, 2023
tech

DTH Companies & Cable Tv Can Remove More Than +20 Channels Soon

DTH कंपनियां और Cable Tv हमारे set box से जल्द ही 20 से अधिक टीवी चैनल बंद कर सकता हैं

इस कर्फ्यू ( Lockdown ) के दौरान बहुत सारे टीवी चैनल कंपनिया मुश्किल में आ गयी है जितने भी टीवी चैनल है ये सब अब मंदी से जूझ रही है

जैसे Star, zee, sony, colors और भी बहुत सारे टीवी चैनल मंदी में गुजर रहे है सीरियल और रियेलिटी प्रोग्राम वाले टीवी चैनलों पर भी अब कोई नया एपिसोड नही दिखाया जा रहा क्योंकि कर्फ्यू के कारण इन सभी सीरियल और रियेलिटी वाले एपिसोड की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी और अब इन में से बहुत सारे चैनलों के पास कमाई का साधन ऐडवोटाईज (products ad) भी नही है जिस कारण अब इन चैनलों को फीस देना भी मुश्किल लग रहा है


दुसरी तरफ फ्री टू एयर (free2air) के चैनल भी बहुत घाटे में चल रहे है, उनके चैनलों पर भी ऐडवोटाईज (products ad) की कमी देखने को मिल रही है या अगर ऐड मिल भी रही है तो बहुत ही कम रेट पर मिल रही है

फ्री टू एयर के 20 से ज्यादा ऐसे चैनल है जिनका अब फीस देना मुश्किल दिख रहा है और इन चैनलों ने आग्रह भी किया है की इस कर्फ्यू में जो इन का नुक़सान हो रहा है उसे देखते हुए इन सभी चैनलों की फीस को जुलाई2020 तक माफ़ किया जाए

पर ऐसा होना नामुमकिन है अब अगर इन चैनलों की फीस को माफ नही किया गया तो आने वाले कुछ ही दिनों में हमारे set up box से कुछ 20 से ज्यादा चैनलों को हटा दिया जाएगा जिसका असर सभी ग्राहकों पर भी पडेगा

knowledgeskey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *